छत्तीसगढ़ में पहली कार्रवाई, रेप करने वाले के मकान पर चलेगा बुलडोजर…
रायपुर। नौ वर्ष की मासूम के साथ रेप करने वाले अधेड़ के मकान पर अगले दो-तीन दिनों में बुलडोजर से जमींदोज किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे ने स्वयं गुरुवार को राजातालाब पहुंच कर इस संबंध में नोटिस चस्पा कराया ।
मुर्रा का लालच देकर अपने घर ले जाता था। वहां उसके साथ गलत काम करता और किसी को बताने पर मारने की धमकी देता था । डर के कारण बच्ची चुप रही। परिजनों के अनुसार, 7 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आरोपी ने कई बार बच्ची के साथ दुष्कर्म
किया। 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द के कारण परेशान हो रही थी तब पूरा मामला खुला। इसके बाद परिजन तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को चस्पा कराया, राजधानी तीसरी अंतिम नोटिस देने के बाद मकान दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
यह पहला मामला है जो राजधानी और छत्तीसगढ़ में यह ऐसी पहली कार्रवाई होगी जिसमें रेप के आरोपी का मकान तोड़ा जाएगा। इससे पहले ऐसी कार्रवाइयां यूपी में होती रहीं हैं।
