होटल कर्मचारी ने किया साढ़े सात लाख रुपए का गबन
रायपुर। तेलीबांधा थाना में एक होटल के सीनियर अकाउंटेंट ने अपने अधीनस्थ अकाउंटेट के खिलाफ साढ़े सात लाख रुपए गमन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टोटल वेबीलॉन के सीनियर अकाउंटेट कृष्णार्जुन शर्मा ने सत्यजीत मजूमदार के खिलाफ गबन की शिकायत दर्ज कराई है।


कृष्णार्जुन ने पुलिस को बताया है कि वेंडरों के अकाउंट में जमा बरने दी गई रकम को सत्यजीत ने होटल प्रबंधन की बगैर जानकारी वर्ष 2023 से 2025 के बीच अपने लिए खर्च कर अमानत में खयानत की है।
