गुरमा में समाधान शिविर कल 23 मई को
कोरबा। सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 23 मई शुक्रवार को विकासखंड कोरबा के ग्राम गुरमा कलस्टर अंतर्गत समिल्लित ग्राम पंचायत गुरमा, चिर्रा, लबेद, सिमकेंदा, श्यांग, गिरारी, बासीन, फुलसरी, कोल्गा, सोल्वां और अमलडीहा हेतु गुरमा में बाजार के पास समाधान शिविर आयोजित की जायेगी।