सुशासन तिहार : पंचायतो में सुशासन समाधान फॉर्म उपलब्ध नही,कैसे होगा समाधान,जिम्मेदार कौन?
कोरबा।वनांचल क्षेत्र के कुदमुरा क्लस्टर क्षेत्र में समाधन फॉर्म उपलब्ध नही हो रहा है।आज समाधान का दूसरा दिन है ऐसे सुशासन समाधान फॉर्म उपलब्ध नही होना सवालों के घेरे में है।हमारी टीम ने कुदमुरा क्षेत्र का जायजा लिया तो देखा कि इस सुशासन समाधान के तहत बहुत सारी खामिया देखने को मिली।वहां समाधान फॉर्म उपलब्ध नही था।
हालाँकि प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय ने समय सीमा की बैठक में सुशासन तिहार के दौरान आवेदन पत्र प्राप्त करने और उसका संकलन करते हुए विभागवार गंभीरता से निराकरण के निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिए थे और निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों, मांग और सुझावों को विभागवार एंट्री कर संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आवेदन प्राप्ति स्थल का भ्रमण करने के संबंध में निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री साय ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्परता से निराकरण को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी।