घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा; पुलिस ने छह घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा भेंड्रा गाँव में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज छह घंटे में सुलझा ली है। बुधवार सुबह घर के बाहर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव मिलने से गाँव में हड़कंप मच गया। जाँच में पता चला कि मृतक के भतीजे और उसके रिश्ते के मामा ने पुरानी रंजिश और पैसे को लेकर विवाद के चलते हत्या की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कपाटडेरा भेंड्रा गाँव निवासी गुरबार सिंह राठिया (43) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30) के शव उनके घर के बाहर पड़े मिले। सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
जांच में पता चला कि मृतक का भतीजा ओमप्रकाश राठिया (32) और गांव का ही युवक भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) मंगलवार रात गुरबार सिंह के घर पहुंचे थे, जहां आपसी विवाद के बाद दोनों ने डंडे और लात-घूंसों से दंपती की हत्या कर दी। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताया कि आरोपी भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया के पिता के साथ लगभग 03-04 साल पहले गुरबार सिंह मारपीट किया गया था जिसकी रंजिश थी तथा आरोपी ओमप्रकाश राठिया लगभग 01-02 साल पहले रास्ते में 200 रू. मिला था किंतु मृतक/मृतिका को आशंका थी कि उनके गुम हुए नगदी रकम 6000 रू. मिलने उपरांत ओमप्रकाश वापस नहीं किया । गुरबार सिंह से पूर्व में हुए झगड़े और पैसों के लेन-देन की रंजिश के चलते उन्होंने वारदात की योजना बनाई थी। दिनांक 21.10.2025 को रात्रि गुरबार सिंह राठिया के घर गये थे, जहां एक साथ खाये-पीये, उसी दरम्यान हमारा पैसा को दो कहकर हम दोनों को गाली गलौज कर मारपीट किये, तब दोनों वहीं पास में रखे डंडा व हाथ मुक्का, लात से मारपीट किये तथा दोनों को जमीन में घसीटे। चाचा-चाची के बेहोश हो जाने पर भाग गये। आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त डंडा, मोबाइल जप्त किया गया है । घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे।
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों — भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया पिता शिवप्रसाद राठिया (20 वर्ष) एवं ओमप्रकाश राठिया पिता सेतराम राठिया (32 वर्ष), निवासी ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा, थाना घरघोड़ा — को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। प्रार्थी बलराम राठिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में महज छह घंटे में इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, एएसआई रामसाजीवन वर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, पासरमणी बेहरा,आरक्षक हरीश पटेल, उद्यो पटेल, दिनेश सिदार और प्रहलाद भगत और सहयोगी नागरिक कालिया गुप्ता की अहम भूमिका रही।