FAKE कॉल सेंटर का भंडाफोड़,शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी जारी..
कोलकाता।महानगर में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। आरोप है कि उक्त फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को शिकार बनाया जा रहा था। इस मामले में एक अमेरिकी महिला ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई को घटना की सूचना दी थी। इसके बाद एफबीआई ने भारत के संबंधित एजेंसियों से संपर्क किया, जिसके बाद मामले की जांच की शुरुआत हुई। कोलकाता पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नारकेलडांगा इलाके में स्थित दो फ्लैट्स में इस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दोनों फ्लैट्स को ऑफिस की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जावेद खान, इन्तेखाब आलम, फैयाज अहमद, जाकिर अली, मोहम्मद सहनवाज और अर्सलान हुसैन समेत कुल दस लोग शामिल हैं। जावेद गिरोह का सरगना जावेद है। उसी के मोबाइल से इस पूरे ठगी रैकेट के संपर्कों का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल अन्य 9 अभियुक्तों की निशानदेही कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह में शामिल अभियुक्त खुद को पेयपाल एप का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों को वीओआईपी कॉल करते थे और टेक्निकल सपोर्ट का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। अभियुक्तों के पास से 10.15 लाख रुपये नकद, भारी मात्रा में सोने के गहने, 10 महंगी घड़ियां और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं। बुधवार को सभी अभियुक्तों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
