78 लाख रुपए से अधिक का गबन, समिति प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अपराध दर्ज
दुर्ग। सेवा सहकारी समिति भिलाई तीन में आश्रित ग्राम सोमनी बचत काउंटर के समिति प्रबंधक एवं सहायक लिपिक द्वारा आर्थिक अनियमितता करते हुए 78, 74, 263 रुपए की हेराफेरी कर गबन किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा भिलाई।तीन के सुरेंद्र सिंह भुवाल की शिकायत पर पुलिस ने सेवा सहकारी समिति भिलाई 3 के समिति प्रबंधक नीति।दीवान, सहायक समिति प्रबंधक गजानन शिर्के व सहायक लिपिक गोपाल वर्मा के खिलाफ धारा 420, 406, 408, 409,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के संलग्न शाखा भिलाई तीन से संबंध सेवा सहकारी समिति भिलाई टीन के आश्रित ग्राम भिलाई तीन, सोमनी, गनियारी चरौदा एवं उमदा के कृषकों का।नगद आहरण, खाद बीज धान खरीदी तथा समिति द्वारा ग्राम सोमनी में बचत काउंटर संचालित किया जा रहा है। जिसमें बचत काउंटर समानी में वर्ष 2020-21, 21- 22,22- 23 से आर्थिक अनियमितता पाई गई थी। तत्कालीन समिति प्रभारी गजानन शिर्के एवं नीति दीवान यहां पर पदस्थ रहे हैं। नीति दीवान द्वारा अवगत कराया गया था कि बचत काउंटर में राशि देनदारी अधिक है।एवं समिति के खाता में सिलक नहीं होने का उल्लेख।किया । जिस पत्र को बैंक मुख्यालय दुर्ग को जांच कराने हेतु प्रेषित किया गया था। 6 जून 2023 को जांच कमेटी
गठित की गई थी।