करतला में दशहरा उत्सव की रही धूम: नाटक प्रतियोगिता में लबेद नाटक मण्डली को मिला प्रथम पुरस्कार
कोरबा। जिले के करतला में इस वर्ष दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम एवम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।4 अक्टूबर को रात्रिकालीन आनंद मेले और रावण दहन आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लोगों ने मेले का भी भरपूर आनंद लिया। इस दौरान क्षेत्र में खुशी का माहौल बना रहा।स्थानीय निवासियों ने इस तरह के आयोजनों पर प्रसन्नता व्यक्त की और इच्छा जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहें, जिससे उन्हें एकता का मिशाल बना रहे।
दशहरा उत्सव मेला में नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में आसपास के नाटक मण्डलियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार – लबेद,द्वीतीय – जोगड़ा और तृतीय संयुक्त पुरस्कार के रूप में कटकोना और क्रोन्धा को प्रदान किया।
वही स्वागत के कर्मा नृत्य का भी आयोजन किया जिन्होंने अपनी अपनी कलाओ से लोगों का मन मोह लिया।प्रथम पुरस्कार – सिथरा,द्वीतीय पुरस्कार – दर्रीडीह और तृतीय पुरस्कार तुर्रीकठरा के प्रतिभागियों को मिला।
जसगीत एवं जस झाँकी,प्रथम पुरस्कार- आत्माराम (टीमनभौना),द्वीतीय पुरस्कार – चोलेश्वर (कलगामार),तृतीय पुरस्कार – रामबाई (चारमार) को प्रदान किया गया।
