Dussehra 2025: करतला में दशहरा महोत्सव और नाटक प्रतियोगिता कल 4 अक्टूबर को
कोरबा। जिले के करतला में दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है।यहां दशहरा मैदान में कई दशक से रावण के विशाल पुतले का दहन किया जा रहा है। इस साल विशाल रावण का पुतला तैयार किया गया है। जिसका दहन 4 अक्टूबर को रावण दहन का कार्यक्रम होना है। साथ ही रात्रिकालीन नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।जिसमें आसपास सहित अन्य क्षेत्रों के नाटक मंडलियों के भाग लेने की उम्मीद है।
जिला मुख्यालय से 40 किमी करतला में दशहरा और मेला 41 वर्षों से आयोजन हो रहा है।दशहरा और मेला समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्य इस उत्सव को नया स्वरूप देने में जुटे हुए हैं।
दुकानदार को सता रही चिंता
बारिश को मेला में विभिन्न तरह की दुकान लगाने वाले दुकानदार भी चिंतित है। गुरुवार को दशहरे मेले में दुकानों में मिठाई, खिलौने सहित सभी सामान धरे के धरे रह गए हैं। अगर कल 4 अक्टूबर भी ऐसी ही स्थिति रही तो उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी।
