HomeKORBAडीएमएफ से जिले के तौलीपाली,छिंदपानी, कोटमेर सहित 108 शालाओं में नए भवन...

डीएमएफ से जिले के तौलीपाली,छिंदपानी, कोटमेर सहित 108 शालाओं में नए भवन निर्माण को मिली मंजूरी

Published on

डीएमएफ से जिले के तौलीपाली,छिंदपानी, कोटमेर सहित 108 शालाओं में नए भवन निर्माण को मिली मंजूरी

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार कोरबा जिले के शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाने एवं विद्यार्थियों को सकारात्मक माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा खनिज संस्थान न्यास मद से प्रथम चरण में जिले के तौलीपाली,छिंदवानी, कोटमेर सहित विभिन्न स्तर के 108 विद्यालयों हेतु नए भवन निर्माण के लिए कुल 17 करोड़ 08 लाख 94 हजार राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। उनके द्वारा विभिन्न विभागों को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए है। जिससे जिले के छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिले सके। इसके अंतर्गत, शैक्षणिक संस्थानों के लिए नए भवन निर्माण, पुराने व जर्जर, जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों के विनिष्टीकरण कर संस्थान हेतु नए भवन निर्माण के कार्य शामिल है।

विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत तौलीपाली, ग्राम पंचायत बासीन के रनगढ़हा, जामबहार के रोगबहरी, बेला के टापरा, ग्राम पंचायत चाकामार व आश्रित ग्राम हाथीमुड़ा में नवीन प्राथमिकशाला भवन निर्माण हेतु 15-15 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत चाकामार व तिलईडाड़ में पुराना भवन विनिष्टीकरण सहित नवीन माध्यमिकशाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 16 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।


स्वीकृत कार्यो में पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत चोढ़ा के अंतर्गत ग्राम भदरापारा छिंदपानी, भादाकछार छिंदपानी, तालाबपारा, छिंदपानी, ग्राम पंचायत पोटापानी अंतर्गत बरहामुड़ा, ग्राम पंचायत भण्डारखोल अंतर्गत जरमौहा, लाफा के गोंदिलहापारा, कोरबी के झालापारा, बड़ेबांका के कटेलपारा में नवीन प्राथमिकशाला भवन निर्माण हेतु 15-15 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोरबी में नवीन माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु 15 लाख 85 हजार, नोनबिर्रा में नवीन माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु 15 लाख 85 हजार, ग्राम पंचायत पोड़ी में पुराना भवन विनिष्टीकरण सहित नए माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु 16 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत किए गए है।

पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के खिरटी पंचायत के रनईपारा, ग्राम पंचायत परला के ललमटटापारा, ग्राम पंचायत सारिसमार के बंशीपेन्द्रो में एवं ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रम में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 15-15 लाख, ग्राम पंचायत मेरई अंतर्गत मुडमिसिनी, पचरा के नदियापार, मानिकपुर के शाहीपुर, खिरटी के पण्ड्राआमा, कोडगार के महादेवपारा, ग्राम पंचायत पसान के गोलाबहरा, दर्रीपारा, बालमपुर, पोड़ीकला के पोड़ीपारा, बरदापखना, सैला के पथराडांड, अडसरा के घाघरा, रानीअटारी, जटगा के बरेलियापारा, मेरई के ठाकुरदईयापारा, साखो के बरभांठा, मदनपुर के कोदवारीपारा, कटोरीनगोई के कुकरीकाडर, कोडगार के पहाड़पारा, घुंचापुर के लालपुर, मोरगा के जूनापारा, भुलसीभवना, गुड़रूमुड़ा के कोड़ा, धजाक के जामबहार, मिसिया के करमीपारा, सिंधिया के कर्रा, ग्राम पंचायत केन्दई के केन्दई व आश्रित ग्राम रामभांठा, टिहलीसराई, पचरा के खुरूभांठा, लेपरा के नानलेपरा, सिर्री के बांधपारा, लैंगी के मोहनपुर में ग्राम पंचायत लाद, ग्राम पंचायत अटारी में पुराना भवन विनिष्टीकरण व नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए प्रत्येक संस्थान हेतु 15 लाख 65 हजार, ग्राम पंचायत सुतर्रा व अमलडीहा में नवीन माध्यमिक शाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 15 लाख 85 हजार, ग्राम पंचायत मानिकपुर, सरभौंका, गिधमुड़ी, कुम्हारीसानी, लेपरा, सारिसमार, नगोईबछेरा, एवं ग्राम पंचायत केन्दई के टिहलीसराई, मोरगा के भुलसीभवना, ग्राम पंचायत कोनकोना के बरौदखार, खोडरी प के खम्हरिया, अमलीकुण्डा के अमलीकुण्डा बसाहट व झुनकीडीह, मातिन के मातीन बसाहट व लोड़ीबहरा में पुराने भवन विनिष्टीकरण व नवीन माध्यमिक शाला भवन निर्माण के लिए प्रत्येक संस्थान हेतु 16 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत बाता एवं ग्राम पंचायत खैरभौना के पड़निया में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 15-15 लाख, ग्राम पंचायत बिरदा एवं छुरीखुर्द में नवीन प्राथमिकशाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 15 लाख65 हजार, ग्राम पंचायत कनबेरी, अरदा एवं ग्राम पंचायत खैरभौना के पड़निया में नवीन माध्यमिकशाला निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 15 लाख 85 हजार एवं ग्राम पंचायत कटसिरा एवं बाता में नवीन माध्यमिकशाला निर्माण हेतु 16 लाख 60 हजार की राशि स्वीकृत की गई है।

विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत तुमान के भांठापारा, बीरतराई के कचोरा, खरवानी के सरईपाली, सुपातराई के तिल्हापतई, चिचोली के ठिठोली, नोनबिर्रा के बनियापारा, दमखांचा के दमखांचा बसाहट व खरहरकूड़ा, ग्राम पंचायत फुलझर, कनकी के बालक आश्रम कनकी, औराई के गनियारी, मुकुन्दपुर के कुरूडीह, रीवापार के दर्राभांठा ग्राम पंचायत रोगदा व पंचपेड़ी में पुराना भवन विनिष्टीकरण सहित नवीन प्राथमिकशाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 15 लाख 65 हजार की राशि, ग्राम पंचायत सुपातराई, तरदा, खरवानी, कोटमेर, घाठाद्वारी, दमखांचा एवं ग्राम पंचायत जामपानी के छातापाठ में पुराना भवन विनिष्टीकरण सहित नवीन माध्यमिकशाला भवन निर्माण हेतु प्रत्येक संस्थान के लिए 16 लाख 60 हजार राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

नगरीय क्षेत्र बांकीमोंगरा अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकी साईड में 02 कक्ष का नया भवन सहशौचालय निर्माण हेतु 18 लाख 32 हजार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांगरा में 02 कक्ष का नया भवन सह शौचालय निर्माण हेतु 18 लाख 32 हजार राशिकी स्वीकृति प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं पालकों द्वारा जिला प्रशासन से क्षेत्र के पुराने व जर्जर विद्यालयों के स्थान पर नए भवन निर्माण की मांग की जाती रही है। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों की मांग को गंभीरता से लेते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।

Latest articles

नाबालिग से मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

नाबालिग से मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार...

जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर अज्ञात नकाबपोशों ने की गोलीबारी, दो लोग घायल

जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर अज्ञात नकाबपोशों ने की गोलीबारी, दो लोग घायल बिलासपुर।जिले के...

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज…कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित

Chhattisgarh liquor scam case: चैतन्य की जमानत खारिज...कोर्ट ने कहा-रिहाई से जांच होगी प्रभावित रायपुर।...

More like this

नाबालिग से मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

नाबालिग से मारपीट के वायरल वीडियो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार...

जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर अज्ञात नकाबपोशों ने की गोलीबारी, दो लोग घायल

जनपद उपाध्यक्ष कार्यालय के बाहर अज्ञात नकाबपोशों ने की गोलीबारी, दो लोग घायल बिलासपुर।जिले के...

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

CG Rajyotsav 2025 : जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा राज्योत्सव ,कार्यक्रम के लिए मुख्य...
error: Content is protected !!