दीपका : उज्जैन के तर्ज पर नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार व संगीतमय आरती, बना आस्था का केंद्र
उमड़ रही शिवभक्तों अपार भीड़
नर्मदेश्वर महादेव मित्र मंडल की सराहनीय आयोजन
कोरबा।दीपका नगर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध दीपेश्वरी मंदिर में विराजमान नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग का प्रतिदिन नए स्वरूप में श्रृंगार किया जा रहा है।यह दिव्य आयोजन पिछले दो से तीन वर्षों से नियमित रूप से संपन्न हो रहा है और अब यह केवल मंदिर की ही नहीं, बल्कि पूरे नगर की धार्मिक पहचान बन चुका है। स्थानीय श्रद्धालुओं सहित बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भी यह एक आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बन गया है।

नमन तिवारी एवं जय सोनी विशेष रूप से इस दिव्य श्रृंगार को सजाकर भक्तों को दिव्य अनुभूति कराते हैं। यह श्रृंगार उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर किया जाता है, जो अब दीपका की धार्मिक पहचान बनता जा रहा है।संध्याकालीन आरती के समय मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों, मंजीरों और शंखनाद से गूंज उठता है, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो जाता है। उज्जैन महाकाल की तर्ज पर की जा रही इस आरती में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहभागी बनते हैं और गहन श्रद्धा के साथ भोलेनाथ की आराधना करते हैं।मंदिर के पुजारी द्वारा विधिपूर्वक पूजन संपन्न कराया जाता है, जिसमें शिवभक्तों की उपस्थिति और भागीदारी उल्लेखनीय होती है। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद भी वितरित किया जाता है।
पूजन के बाद मंदिर परिसर में नर्मदेश्वर महादेव मित्र मंडल द्वारा संगीतमय आरती का आयोजन किया जाता है। जय सोनी, नमन तिवारी, धर्मजीत यादव, धनंजय यादव, डिगेश साहू, सत्यदेव थवाईत, अकुंश साहू, विक्रमादित्य राठौड़, वंश राठौड़, शिवम कुमार, कुंज राठौड़, देवांशु साहू और भावेश चौहान इस समूह मण्डली के प्रमुख सदस्य हैं।और प्रतिदिन आयोजन में शामिल होकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण के साक्ष्य बन रहे है।