HomeCrime newsधरमजयगढ़ : चोरी के आभूषण धान के खेत में छिपाया, पुलिस को...

धरमजयगढ़ : चोरी के आभूषण धान के खेत में छिपाया, पुलिस को बरामद करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और छिपाए गए आभूषण बरामद…

Published on

धरमजयगढ़ : चोरी के आभूषण धान के खेत में छिपाया, पुलिस को बरामद करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और छिपाए गए आभूषण बरामद…

रायगढ़। धरमजयगढ़ के पतरापारा क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की घटना सामने आई। 24 सितम्बर को शमहावीर प्रसाद वर्मा (उम्र 86 वर्ष) ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर घर की अलमारी से सोने का सिक्का, जेवरात (जिसमें झुमकी, मंगलसूत्र, कंगन आदि शामिल हैं) और नगदी करीब 45,000 रुपए सहित 2,80,000 रुपए की संपत्ति चोरी कर ली है। रिपोर्ट कर्ता ने बताया कि वे 08 सितम्बर को अपनी नातिन का जन्मदिन मनाने राजनांदगांव गए हुए थे और जब 24 सितम्बर की शाम घर वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार चोरी के माल की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित की गई थी। टीआई कमला पुसाम द्वारा सक्रिय मुखबिरों से सूचना संकलित कर थाना क्षेत्र के संदेहियों एवं पूर्व के अपराधियों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में आदतन अपराधी सागर सारथी उर्फ चेमे (उम्र 21 वर्ष, निवासी तुर्रापारा) को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सागर ने अपने साथी रोहन सारथी उर्फ विपुल सारथी (उम्र 18.6 वर्ष, निवासी तुर्रापारा) एवं एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी सागर सारथी ने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि चोरी की गई नकदी में से उसने अपने दो साथियों को 2-2 हजार रुपए दिए थे, जबकि चोरी के सोने के जेवरात सहित 7 हजार रुपए नगद अपने साथी सुमित उर्फ सर्किट निवासी घरघोड़ा को चोरी के चांदी के जेवरात बेचने हेतु दिए थे तथा चोरी के चांदी के जेवरात को उसने तुर्रापारा स्थित एक खेत में छिपा दिया था।

बारिश के बावजूद थाना प्रभारी कमला पुसाम एवं उनकी टीम ने खेत में छिपाकर रखे गए चोरी के सामान को बरामद कर लिया, जिसमें 1 चांदी की चूड़ी, 1 जोड़ी चांदी की पायल, 1 छोटा चांदी का शिवलिंग, 1 चांदी का त्रिशूल एवं 1 चांदी की अंगूठी शामिल है, जिसकी कुल कीमत लगभग 13,000रूपए  है। साथ ही आरोपी सागर सारथी से 1000  रुपए नगद भी जब्त किया गया। अन्य दो आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनसे चोरी में उनके हिस्से के 2000-2000 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। आरोपी सुमित उर्फ सर्किट अपने घर से फरार है, धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी सागर सारथी आदतन प्रवृति का आरोपी है और उसके खिलाफ पहले भी चोरी और मारपीट के कुल 5 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सक्षम न्यायालय न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के सुपरविजन में, थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम के एएसआई डेविड टोप्पो, आरक्षक संतराम पटेल, विजय राठिया, कमलेश राठिया, ललित राठिया, अनूप जॉनशन, बीरबल टोप्पो, महिला आरक्षक संपत्ति भगत, संगीता भगत और एम्ब्रेंसिया टोप्पो ने 48 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया। उनकी इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

Latest articles

जिला जेल से फरार चौथा कैदी चंद्रशेखर राठिया पुनः गिफ्तार

जिला जेल से फरार चौथा कैदी चंद्रशेखर राठिया पुनः गिफ्तार HIGHLIGHTS आरोपी चंद्रशेखर राठिया को हाटी...

RAIGARH: पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड का मामला, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार

HIGHLIGHTS चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए थे...

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त रायगढ़ । थाना...

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग?

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग? कोरबा।जिले के वनांचल क्षेत्र से...

More like this

जिला जेल से फरार चौथा कैदी चंद्रशेखर राठिया पुनः गिफ्तार

जिला जेल से फरार चौथा कैदी चंद्रशेखर राठिया पुनः गिफ्तार HIGHLIGHTS आरोपी चंद्रशेखर राठिया को हाटी...

RAIGARH: पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड का मामला, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार

HIGHLIGHTS चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए थे...

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त रायगढ़ । थाना...
error: Content is protected !!