चोरी का 800 लीटर डीजल जब्त
7 लीटर अंग्रेजी शराब, बीयर एवं कच्ची महुआ शराब तथा 200 ग्राम गांजा जब्त
कोरबा। जिले की पुलिस मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में कोरबा पुलिस ने ढाबा की आड़ में अवैध डीजल, शराब और गांजा का कारोबार करने वाले ढाबा संचालक सुभाष गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर को उरगा पुलिस और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष ढाबा और सुभाष गुप्ता के घर की घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से आरोपी द्वारा अवैध रूप से रखे गए 800 लीटर डीजल, 7 लीटर अंग्रेजी शराब, बीयर, कच्ची महुआ शराब और 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे जप्त कर उरगा थाने में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 360/2024 धारा 287 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक ईश्वर एक्का, परमेश्वर गुप्ता, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, राजेश कंवर, राजेंद्र मरकाम, आर सुशील यादव, रितेश शर्मा, खेमराज, नीतीश तिवारी, अजय यादव, महिला आरक्षक अनुराधा कंवर की सराहनीय भूमिका रही।