11 वीं की छात्रा की मौत,पुलिस जांच में जुटी..
रायगढ़। एक छात्रा पिछले दो दिनों से बीमार थी, जिसके चलते शनिवार की सुबह अचानक वह बेहोश हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़ उमरिया के केशाला निवासी अजय खड़िया की पुत्री अनिशा खड़िया (16 वर्ष) कक्षा 11वीं की छात्रा थी, पिछले दो दिनों से उसके मुंह में छाले थे। शनिवार की सुबह नाश्ता करने के बाद वह बेहोश हो गई। जिसके चलते परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।