युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन आज से शुरू, चार चरणों में विरोध प्रदर्शन, सभी जिलों में होगी पीसी
रायपुर। युक्तियुक्तकरण के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन आज से शुरू होगा। कांग्रेस चार चरणों में युक्तियुक्तकरण का विरोध करेगी। वहीं, आज से 7 जून तक सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। 9, 10, 11 जून को ब्लॉकों में बीईओ दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
इसके अलावा अगले चरण में डीईओ दफ्तर का घेराव यात्रा निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सभी जिलों में 3 से 5 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पूरे प्रदेश में 10463 स्कूलों को बंद करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।