कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध करेगी
प्रधानमंत्री 1 नवंबर को रायपुर आएंगे
नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे
रायपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे से पहले राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
कांग्रेस ने मोदी के दौरे का विरोध करने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि युवा कांग्रेस 1 नवंबर को रायपुर स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के दौरान शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला किया। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया और चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को रायपुर पहुँचेंगे, जहाँ वे नवा रायपुर में नए विधानसभा भवन और नए पुलिस आयुक्तालय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।
राज्य सरकार ने इस आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, जबकि हालिया झड़पों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री का यह दौरा गैर-चुनावी होगा और राज्य के विकास से संबंधित घोषणाओं पर केंद्रित होगा।