कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष को किया निष्कासित
रायपुर। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल के खिलाफ पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह मामला कबीरधाम जिले के लोहारा का है, जहां कांग्रेस नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिसके बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान हाथापाई और गाली-गलौज का वीडियो भी हुआ। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घटना के संबंध में अभी तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लेकिन वीडियो वायरल होने से मामला गरमा गया और चर्चा का विषय बन गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रामचरण पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी की छवि खराब करने वाले किसी भी आचरण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा और संगठनात्मक मर्यादाओं का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।