कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज,अध्यक्षता करेंगें चरणदास महंत
रायपुर। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र(Monsoon Session) से पहले आज 13 जुलाई (July 13)को कांग्रेस(Congress) विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत (Charandas Mahant)की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन(Rajiv Bhawan) में होगी।
बैठक में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायकों द्वारा रणनीति तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस खाद की कमी, युक्तिकरण, बिजली बिल में बढ़ोतरी, पेड़ों की कटाई समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछने और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है।