कोरबा। सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन नया रायपुर के आदेशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार संकुल फुलसरी विकासखंड कोरबा में पालक- शिक्षक मेगा बैठक आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर तथा बैठक में उपस्थित पालकों एवं अतिथियों का स्वागत कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य श्रीमती अनिमा प्रसाद ने कहा कि शासन की आज की बैठक आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पालकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना है तथा पालकों को विद्यालय से जोड़े रखना है। उन्होंने कहा कि जब तक पालक अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते। इसलिए पालकों का बच्चों एवं विद्यालय के प्रति लगाव आवश्यक है। बैठक में जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारी घनश्याम सिंह, खाद्य अधिकारी ने पालकों की समस्याओं का निराकरण किया तथा बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। बैठक में मंच संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक खेमराज राजवाड़े ने किया तथा आभार प्रदर्शन अब्दुल नसीब खान ने किया।
इस अवसर पर व्याख्याता श्रीमती सुमन शर्मा, शीत कुमार भैना, नीरज पटेल, प्रधानपाठक अमर सिंह राठिया, गोकुल सिंह सिदार, याहिया हुसैन, नरेश्वर सिंह राठिया, हरपाल सिंह कंवर, छतराम यादव, सहायक शिक्षक जितेन्द्र कुमार देवांगन, सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, भक्त कुमार बरेठ सहित अभिभावकगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा हाईस्कूल फुलसारी के शाला परिसर में मां के नाम से वृक्षारोपण किया गया।