मुख्यमंत्री साय ने वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी
रायपुर।देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करने वाले, असंख्य भारतवासियों के प्रेरणास्त्रोत अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश भाजपा कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़वासियों को अथाह प्रेम करने वाले अटल जी को प्रदेशवासी सदैव याद रखेंगे।वो कल थे हृदय में, वो कल भी रहेंगे।अटल जी अटल थे, सदैव अटल ही रहेंगे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ श्रद्धेय अटल जी के जीवन मूल्यों और उनकी उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया।