छत्तीसगढ़ : 11 से 13 जून के बीच 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार आँधी तूफान की सम्भावना,15 जून से व्यापक बारिश के आसार
रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है।11 से 13 जून के बीच 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ गरज के साथ तूफान आने की संभावना है।मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 जून से प्रदेश भर में व्यापक बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं बुधवार से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और गुरुवार से प्रदेश में बारिश का दायरा बढ़ेगा। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक है। 41.7 डिग्री के साथ बिलासपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल-तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 किमी से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसके चलते मंगलवार को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
दिनों बाद बदलेगा मौसम
2 दिनों के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में 60–70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर हैं, जिससे फिलहाल तेज गर्मी जारी रहने की संभावना है।