छत्तीसगढ़ : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार,जाने क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को भारी पड़ गया है। मामला 10 मई को फेसबुक पर की गई एक पोस्ट से जुड़ा है, जिसमें बृजमोहन सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भिलाई के वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बीजेपी नेताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को कल देर रात हिरासत में ले लिया गया।पुलिस ने पुष्टि की कि टिप्पणी गैर-जमानती धाराओं के तहत आती है, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बृजमोहन सिंह ने ईश्वर दुबे नामक व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मदी के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। टिप्पणियों में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान युद्ध का मैदान छोड़ने जैसी टिप्पणियां भी शामिल थीं।इसके अलावा बृजमोहन सिंह ने 10 मई को अपने अकाउंट से ऑपरेशन सिंदूर पर भी पीएम मोदी के खिलाफ पोस्ट किया था, जिसे भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने आपत्तिजनक बताया था और तीन जगहों पर शिकायत दर्ज कराई थी।
मामला गरमाया तो कांग्रेसी भी पहुंचे थाना वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित पूर्व विधायक अरुण वोरा, अतुल चंद साहू, सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद रफीक, अरुण सिंह सिसोदिया, राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, मोहम्मद इरफान खान, नरसिंह नाथ, अजय शिरबाविकार, सहित कई पार्षद और एमआईसी सदस्य भी थाना पहुंचे।