छत्तीसगढ़ कॉलेज Merit लिस्ट जारी, साइंस कॉलेज 24 को जारी करेगा
छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए नियमों के तहत ऑटोनॉमस कॉलेज इस बार अपने स्तर पर आवेदन मंगवा सकते हैं और मेरिट लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। इस निर्देश के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ कॉलेज ने रविवि से पहले अपनी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। आर्ट्स की कट ऑफ 79.8%, कॉमर्स की कट ऑफ 87% और साइंस की कट ऑफ 86% रही। इसके अलावा साइंस कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज भी दो ऑटोनॉमस कॉलेज हैं। दोनों कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। साइंस कॉलेज प्रशासन 934 सीटों के लिए मेरिट लिस्ट भी 24 जून तक जारी कर देगा।