चक्काजाम: दो कांग्रेस पदाधिकारियों में विवाद…धरना स्थल पर तीखी बहस जारी रही ,एक-दूसरे पर उंगली उठाकर नसीहत देते रहे
रायपुर। राजधानी में चक्काजाम के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद की स्थिति बन गई।वीआईपी रोड पर कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने के बाद भी तय समय पर धरना शुरू होने में देरी हुई। वहां मौजूद कुछ नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई।चक्काजाम शुरू करने के लिए कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं का इंतजार किया जा रहा था।वहां पहले से पहुंचे पदाधिकारियों का कहना था कि धरना का समय 12 बजे से तय है, इसलिए अब तक शुरू हो जाना चाहिए था।
वहीं शहर कांग्रेस के नेता अध्यक्ष के निर्देश के बिना धरना शुरू करने के पक्ष में नहीं थे। इसी के चलते शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच तीखी बहस भी हुई। दरअसल, चक्काजाम शुरू होने से पहले ही शहर अध्यक्ष और संचार प्रमुख के बीच झड़प के कारण असहज स्थिति देखने को मिली। बताया जा रहा है कि चक्काजाम के समय पर शुरू न होने और देरी को लेकर बहस शुरू हुई। संवाद प्रमुख शुक्ला कार्यकर्ताओं को सड़क पर आने को कहते नजर आए।
इसी बीच शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री समेत कुछ वरिष्ठ नेताओं के आने तक इंतजार करने को कहा। इससे दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी नोकझोंक में बदल गई। दोनों नेता एक-दूसरे से कहते सुने गए कि उन्हें क्या करना है, इस बारे में निर्देश न दें। दोनों नेता आमने-सामने आ गए, जिससे बहस बढ़ गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि बहस के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ, हालांकि दोनों नेताओं ने अपशब्दों के इस्तेमाल से इनकार किया है। इतना जरूर है कि कुछ मिनट तक दोनों पदाधिकारियों ने ऊंची आवाज में एक-दूसरे को अपनी हद में रहने को कहा। दोनों के बीच बहस और उंगली उठाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। विवाद बढ़ने पर कुछ वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे और स्थिति को संभाला और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। हालांकि, धरना स्थल पर सार्वजनिक रूप से हुआ विवाद चर्चा का विषय बना रहा।