CG : आयकर विभाग की कार्रवाई करोड़ों के फर्जी दस्तावेज जब्त, CA के इन तीन ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर। आयकर विभाग (Income Tax)की टीम ने आयकर सलाहकार प्रदीप कुमार चक्रधारी(Pradeep Kumar Chakradhari), महेंद्र कुमार गुप्ता (Mahendra Kumar Gupta)और बीडी दीवान(BD Deewan) के चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ और कटघोरा स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा। तीनों सीए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज(Fake Document) तैयार कर आयकर रिफंड हासिल कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर 30 सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह दफ्तर में छापा मारा। तलाशी के दौरान लाखों रुपए के फर्जी बिलिंग और आईटी रिटर्न के दस्तावेज जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि ये लंबे समय से गलत दस्तावेज जमा कर रहे थे। एसईसीएल अधिकारियों और कर्मचारियों को झांसे में लेकर फर्जी डिडक्शन क्लेम किया जा रहा था।
अधिकारियों के अनुसार है कि तलाशी के दौरान गड़बडी़ मिलने पर पिछले 5 साल के रेकॉर्ड को जांच के दायरे में लिया गया है। सीए के दफ्तर से फाइलों, लैपटॉप, मोबाइल, पैन ड्राइव और अन्य डिवाइस जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।