CG : कल होगा बजट पेश,अधोसंरचना पर विशेष फोकस,इन योजनाओं पर जोर
HIGHLI GHTS
- नए मेडिकल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज खोलने की योजना
- प्रधानमंत्री शहरी आवास, और ग्रामीण आवास निर्माण प्राथमिकता
- वित्तमंत्री के रूप में ओपी चौधरी करेंगे दूसरा बजट पेश
रायपुर। राज्य का सालाना बजट सोमवार को विधानसभा में पेश होगा। साय सरकार का दूसरा बजट करीब एक लाख 80 हजार करोड़ के होने का अनुमान है। बजट में अधोसंरचना पर विशेष जोर दिया जा सकता है
सीएम विष्णुदेव साय कह चुके हैं कि।नए वित्तीय वर्ष को अटल निर्माण वर्ष के छत्तीसगढ़ विधानसभा में मनाया जाएगा।सरकार शैक्षणिक, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रावधान करने जा रही है।नए मेडिकल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी खोलने की योजना है, इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री शहरी आवास, और ग्रामीण आवास निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है । इसके लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। महतारी वंदन जैसी योजनाएं जारी रहेंगी। किसानों के हितों के लिए बिना ब्याज के ऋण और धान खरीदी विधानसभा में कल पेश होगा, निर्माण योजनाओं पर विशेष जोर रूप में मनाया जाएगा। इसकी झलक राज्य के कल पेश होने वाले बजट में देखने को मिल सकती है। बजटका आकार करीब एक लाख 80 हजार करोड़ तक पहुंचने के आसार हैं। वित्तमंत्री के रूप में ओपी चौधरी दूसरा बजट पेश करेंगे।

बताया गया कि नगरीय निकायों, और पंचायतों में भारी जीत के बाद यहां निर्माण कार्यों को लेकर विशेष दबाव है। पिछली सरकार में नगरीय निकायों में कोई ठोस।काम नहीं हुए थे। मगर साय सरकार ने नगरीय निकायों की योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया है। पुल-पुलियों और सड़क – भवन निर्माण पर पहले के मुकाबले काफी अधिक प्रावधान की संभावना है। सरकार घोषणापत्र के वादों के अनुरूप 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी जारी रखेगी। महिलाओं के लिए विशेष योजना शुरू की जा सकती है। यही नहीं, तीर्थयात्रा के लिए रामलला दर्शन योजना जारी रहेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया जा सकता है।

