दीवाली की रात धारदार हथियार से निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस…
जांजगीर-चांपा – जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 50 वर्षीय बालमुकुंद सोनी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक का शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। घटना के समय मृतक की बुजुर्ग मां घर के दूसरे कमरे में सो रही थी। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अविवाहित बालमुकुंद सोनी अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन चौक के पास अपने घर में रहते थे। दीपावली की रात घर के पास कुछ लोग पटाखे फोड़ रहे थे, जिससे तेज आवाज के कारण मां-बेटे को परेशानी हो रही थी। बताया जाता है कि बालमुकुंद ने उन लोगों को थोड़ी दूर जाकर पटाखे फोड़ने की बात कही थी, जिसके बाद विवाद भी हुआ था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।