भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत की नाराजगी,Facebook पोस्ट हुआ वायरल,कांग्रेस नेताओं का समर्थन...
रायपुर ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत का सोशल मीडिया फेसबुक का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में भगत ने एक पेपर की कटिंग।शेयर की है, जिसमें लिखा कि पहाड़ मंदिर बनेगा आकर्षक का प्रमुख केंद्र, होंगे करोड़ों के काम। इस तस्वीर के साथ भगत ने लिखा कि सरकार का पैसा भी रायगढ़ में ही और डीएमएफ, सीएसआर का पैसा भी रायगढ़ विधानसभा में ही खर्च हो और धर्मजयगढ़, लैलूंगा विधानसभा के लोग सिर्फ रोड एक्सीडेंट में बेमौत मरें धूल खाएं, जमीन देकर बेघर हों, बस रायगढ़ का विकास होना चाहिए, गजब का एकतरफा विकास है। डीएमएफ, सीएसआर के नियम चूल्हे में जाएं – भाजुयमो प्रदेशाध्यक्ष भगत की इस पोस्ट को नाराजगी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।
भाजपा के भीतरखाने में इस बात की चर्चा है कि भगत सत्ता संगठन से हैं दुखी हालांकि भगत जब राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद पर विश्व विजय सिंह तोमर की नियुक्ति की गई थी, तभी से नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने भाजयुमो के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली है। इतना ही नहीं सरकार के आयोजनों में भी नजर नहीं आते हैं। जिसे लेकर भाजयुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं में कई तरह की चर्चा है। अब सोशल मीडिया पोस्ट से भाजयुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी पोस्ट को कांग्रेस नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है।