भाजपा विधायक दल की बैठक 18 जून को: अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन होंगे शामिल…
रायपुर ।भारतीय जनता पार्टी(BJP) के विधायक(MLA) दल की कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray)परिसर में पार्टी कार्यालय रायपुर (Raipur)में 18 जून 2025 को दोपहर 12 बजे पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक की सूचना सभी विधायकों को दे दी गई है और अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता*Top Leader) मौजूद रहेंगे।
इनमें अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय शामिल हैं। इस बैठक में आगामी मानसून सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही विधायकों के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सकती है।