भाजपा नेता की अज्ञात व्यक्ति ने की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। खेत से घर लौट रहे भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। जिले के कोनी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सेमरताल निवासी भाजपा नेता व किसान साकेत बिहारी कौशिक को अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। धारदार फरसा के हमले से मौके पर ही भाजपा नेता साकेत बिहारी कौशिक की मौत हो गई। लाश खून से लहूलुहान सड़क किनारे पड़ी मिली। हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी स्नेहलता कौशिक बेलतरा विधानसभा के भाजपा महिला मंडल की मंत्री है।