4 से 15 जनवरी तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द
बिलासपुर। चक्रधरपुर एवं रांची रेल मंडल के विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित निम्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के अनुसार 4 से 15 जनवरी तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 5 से 16 जनवरी तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर से खुलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी। हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस, 8 जनवरी को हैदराबाद से खुलने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग राउरकेला-सिनी-चांडिल मुरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी। मालदा डाउन सूरत एक्सप्रेस, 11 जनवरी को मालदा डाउन से खुलने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी। उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों के लिए पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के अनुसार 8 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, 10 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 7 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस एवं 9 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला होकर चलेगी।