ट्रेलर से टकराई बाइक, एसटीएफ जवान सहित 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत
धमतरी जिले में दशहरे की छुट्टी के बीच एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, बीती शाम तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई, हादसे में STF जवान डोमेश्वर नेताम सहित तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना केरेगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक STF जवान डोमेश्वर नेताम अपने दोस्तों के साथ बुलेट से धमतरी आए थे। काम खत्म कर वे घर लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे नगरी रोड पर कुकरेल के पास उनकी बुलेट तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े राखड़ से भरे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
डोमेश्वर नेताम का शव बाइक और ट्रेलर के बीच फंसा रहा, जबकि अन्य दो युवक दूर जा गिरे। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई।2018 में एसटीएफ में भर्ती हुए डोमेश्वर नेताम इस बार दशहरे की छुट्टी मनाने घर आए थे। बताया गया कि तीनों दोस्त सुबह घर से निकले थे, लेकिन वापस लौटकर नहीं आए।
