कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव आज मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी बीजमती राठिया ने 13 वोट से जीत दर्ज की। कुल 24 वोटों में बीजमती को 13 वोट मिले। वहीं उपाध्यक्ष के लिए बीजेपी से कौशिल्या कंवर चुनी गई ।
पहली बार में ही जनपद सदस्य के चुनावी मैदान में उतर कर बीजमति राठिया ने जीत दर्ज की है और फिर जनपद अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की। और अध्यक्ष पद भी जीत गईं हैं।हालांकि बीजमति राठिया को बीजेपी समर्थित प्रत्याशी थी।अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने भरोसा जताया था।


