भारतमाला परियोजना में मुआवजा वितरण में अनियमितता, एसडीएम निलंबित
रायपुर। रायपुर- विशाखापट्नम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरिडोर के सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन किया गया। इस पूरे मामले की शिकायत की जांच हुई थी।जांच में यह पाया गया कि वास्तविक मुआवजा से अधिक मुआवजा राशि का भुगतान किया जाकर निजी अर्जन के रूप में वास्तविकी भूस्वामियों भूस्वामियों को फायदा पहुँचकर भुगतान कर निजी भूस्वामियों को फायदा पहुंचाने के मामले में फंसे अभनपुर के तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्नम के भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में भू-अर्जन के रूप में मुआवजा भुगतान को लेकर काफी विवाद हुआ था। यह बात सामने आई कि 32 करोड़ के मुआवजे बढ़कर 320 करोड़ रुपए भुगतान किया शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है।
भू-अर्जन प्रकरण में कई अनियमिततायें जिला स्तरीय जांच
समिति द्वारा प्रतिवेदित की गई है। यह पाया गया कि तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू द्वारा भू-अर्जन की प्रक्रिया में की गई कार्यवाही में अप अधीनस्थ राजस्व अफसरों के साथ मिलकर अनियमितता और लापरवाही बरती है। इस पूरे मामले में एसडीएम को निलंबित कर जगदलपुर संभागीय कार्यालय में अटैच किया गया है ।

