चरवाहों पर हमला करने वाले भालू की हुई मौत
सिंगरौली। बकरी चराने गए चरवाहों पर हमला करने वाले भालू की मौत हो गई है।हमले में दो चरवाहों की दर्दनाक मौत हुई थी जबकि एक घायल ग्रामीण शिव कुमार पटेल का इलाज जारी है। पूर्वी सरई के ग्राम खनुआ में पिछले सप्ताह हुई थी दर्दनाक घटना।
ग्रामीण गणेश प्रसाद बैश, और हीरा शाह की हुई थी मौत मृतक भालू का फारेस्ट विभाग ने कराया है, पीएम इधर, एसडीओ बैढ़न नरेंद्र त्रिपाठी ने की भालू के मरने की पुष्टि की
