रिश्वत मांगने के आरोप में सहायक संचालक निलंबित
बलौदाबाजार। स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ सहायक संचालक राकेश शर्मा को रिश्वत मांगने और सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्रताड़ित करने के आरोपों पर
तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सेवानिवृत्त व्याख्याता आर. सोमेश्वर राव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है। आर. सोमेश्वर राव ने दिनांक 3 अक्टूबर को विभाग को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था की सहायक संचालक राकेश शर्मा ने उनके पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की।