4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह
रायपुर। गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जहां वो नक्सल ऑपरेशन की पूरी रिपोर्ट लेंगे, इसके अलावा वो बस्तर पंडुम के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। गृह मंत्री बस्तर संभाग में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।इसके बाद वो जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे। फिर रायपुर में जवानों के साथ बड़ी प्रशासनिक बैठक करेंगे। दंतेवाड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में 2 से 5 मार्च तक संभाग स्तर पर बस्तर पंडुम मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। जिसके मद्देनजर विशाल डोम शेड, करीब दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।


