पूर्व माध्यमिक शाला जिल्गा में प्रवेश उत्सव मनाया साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मां के नाम रोपे पौधे
कोरबा।वनांचल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शाला जिल्गा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया। इसके बाद पुस्तकों का वितरण किया गया। जनप्रतिनिधियों ने मां के नाम एक पौधे भी रोपे गए।


साथ ही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सदस्यों का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कुँवरजीत राठिया,उपाध्यक्ष महा प्रसाद राठिया,सदस्यो में लालाराम, अमीन खान,इसराइल बेग,अब्दुल हुसैन, सूरज चौहान, चन्द्रभान राठिया,अशोक खांडे, मंगतुदास, जनक दास को सदस्य चुना गया।