राजनांदगांव: नेशनल हाईवे पर ग्राम चिचोला के पास सोमवार को कार सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट कर 14 लाख रुपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की कार कैद हुई है। मामले में पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घोरतलाव स्थित मारुति फ्यूल के मैनेजर राजाराम विश्नोई 14 लाख रुपए बैंक में जमा कराने बाइक से राजनांदगांव के लिए निकले थे। जैसे ही वे चिचोला से करीब 5 किमी दूर झंडातालाब-भरकाटोला के बीच स्थित बायो डीजल पंप के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही कार में सवार तीन लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया और बैग में रखे 14 लाख से ज्यादा रुपए लेकर फरार हो गए।