शहरी निकाय चुनाव के लिए आप ने बनाई कमेटी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव कि जल्द ही तारीख तय होने वाली है, इसी मद्देनजर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है।आम आदमी पार्टी द्वारा 25 सदस्यों की एक प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति का गठन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश संगठन महासचिव जसबीर सिंह, प्रदेश महासचिव वदूद आलम और प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया महासचिव सूरज उपाध्याय की अनुशंसा पर गठित समिति प्रदेश के सभी वार्डों के आरक्षण को ध्यान देते हुए जल्द ही सभी संभावित दावेदारों की सूची प्रदेश कार्यालय को सौपेंगे।
समिति में राजेंद्र बहादुर, दुर्गा झा, देवलाल नरेटी, बल्लू राम भवानी, मिथलेश बघेल, अरुण नायर, आदित्य मिश्रा, तेजेंद्र तोडेकर, संजीत विश्वकर्मा, संतोष कुशवाहा, के. ज्योति, समीर खान, नंदन सिंह, मुन्ना बिसेन, तरुणा बेदरकर, विकास पांडेय, मेहर सिंह बट्टी, विष्णु कुलदीप, खगेश चंद्राकर, प्रियंका शुक्ला, भूपेश ठाकुर, संजय गुप्ता, अरविंद राजपूत, दीपक आर्दे एवं एम. एम. हैदरीको जगह दी गई है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनावों मे पार्टी पूरी दमदारी से प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और शानदार सफलता हासिल करेगी ।