चाकू लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
रायपुर। शहर के पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक बदमाश युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया है। पुरानी बस्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दंतेश्वरी मंदिर चिरापारा सोप डबरी के सामने एक लड़का अवैध चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए अनुसार मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर बालक भागने लगा लेकिन पुलिस ने तत्परता से आरोपी को पकड़ लिया तथा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया।