तौलीपाली में विशाल सभा एवम महासम्मेलन का आयोजन 20 जनवरी को,महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
कोरबा। जिले के तौलीपाली गांव विशाल सभा और महासम्मेलन का आयोजन 20 जनवरी को होने जा रहा है।यह आयोजन चन्द्रवंशीय राठिया कंवर समाज की ओर से की जा रही है।कार्यक्रम को लेकर भव्य और विशाल पंडाल बनाया गया है।
कंवर राठिया समाज के समस्त पुरोधाओं, प्रखर वक्ताओ, प्रबुद्ध वर्ग, कर्मचारी एवं अधिकारी गण एवंसमस्त सगा सियान गण एवं समाज को नई दशा एवं दिशा दिखाने वाले समस्त उत्साही कार्यकर्ता गण की उपस्थित होंगे।वही समाज के राठिया कंवर समाज की क्षेत्रीय स्तरीय पदाधिकारीयों नेएक दिवसीय महा सम्मेलन, सामाजिक महा सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुल्य योगदान की अपील की है।
ये होंगें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
- दुर्गा प्रसाद राठिया (केन्द्रीय अध्यक्ष )
- फूलसिंह राठिया (विधायक, रामपुर क्षेत्र)
- लालजीत सिंह (विधायक, धरमजयगड़)
- जनकराम राठिया (केन्द्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी)
- अध्यक्षता-मान, गरुण सिंह (क्षेत्रीय अध्यक्ष)
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार
- 20 जनवरी 2025, दिन- सोमवार
- समय : 10:00 बजे से 04:00 बजे तक
- सुबह 10 बजे ठाकुर देव जी की सेवा पूजा ।
- सुबह 10.30 बजे से 11.30 तक संस्कृतिक कार्यक्रम |
- 11.30 बजे से 01.00 बजे तक समाजिक नियमावली का वाचन |
- 1.00 बजे से 2.00 बजे तक भोजन अवकाश ।
- 2.30 बजे 4.00 बजे तक समाजिक कुरूतियों पर चर्चा एवं निराकरण सुझाव ।
- 4.00 बजे कार्यक्रम समापन ।