तौलीपाली में निकाली गई भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु…
कोरबा। देशभर में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।वही तौलीपाली में कई वर्षों रथयात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। आज तौलीपाली गाँव में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई।जिसमे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल है।

वैदिक रीति-रिवाज के साथ प्रतिमाओं की पूजा अर्जना की गई पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद महाप्रभु जगन्नाथ को रथ में विराजमान किया गया।जिसके बाद गाँव मे जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा निकाली गई।

दरअसल तौलीपाली गांव में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होते रहता है।जिसमे रथयात्रा का इस गांव में बड़ा महत्व है। असपास गांव की हजारों श्रद्धालु का आस्था इस रथयात्रा से जुड़ी हुई है।उनेक बहन-बेटियां शादी के बाद भी इस रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने गांव पहुंचती हैं।