HomeKORBAआईपीएस दीपका के विद्यार्थियों ने जाना प्राथमिक चिकित्सा का महत्व ,लिया संकल्प...

आईपीएस दीपका के विद्यार्थियों ने जाना प्राथमिक चिकित्सा का महत्व ,लिया संकल्प मानव सेवा का

Published on

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने जाना प्राथमिक उपचार का महत्व, हिस्सा बने एसईसीएल के सौजन्य से आयोजित प्राथमिक उपचार कैंप का

Bharat yadav….

कोरबा /छत्तीसगढ़ : प्राथमिक चिकित्सा वह चिकित्सीय सहायता है जिसे हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को बीमारी की गंभीरता के बावजूद तत्काल चिकित्सा सहायता देते हैं। यह चिकित्सा सहायता एम्बुलेंस आने तक किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए बहुत महत्व रखती है।
जब भी हम किसी को चोटिल या तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता में देखते हैं, तो हमारी पहली प्रतिक्रिया उनको पर्याप्त सहायता प्रदान करनी होती है। इसे ही हम प्राथमिक चिकित्सा (first aid) कहते हैं।

प्राथमिक चिकित्सा वह चिकित्सीय सहायता है जिसे हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को बीमारी की गंभीरता के बावजूद तत्काल चिकित्सा सहायता देते हैं। यह चिकित्सा सहायता एम्बुलेंस आने तक किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए बहुत महत्व रखती है। प्राथमिक चिकित्सा स्थिति को ओर खराब होने से रोकने और घायल व्यक्ति को जल्दी ठीक होने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण है।प्राथमिक चिकित्सा में साधारण चोट पर पट्टी (dressing) से लेकर मामूली स्थितियों के उपचार और यहां तक ​​कि कार्डिएक पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) तक की कई गतिविधियाँ शामिल हैं। प्राथमिक चिकित्सा प्रयोग करने के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या प्रशिक्षित व्यक्ति या विशिष्ट उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है। यह किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है।

हालाँकि कुछ परिस्थितियों में, एक घायल व्यक्ति को केवल प्राथमिक चिकित्सा की ही ज़रूरत होती है। जबकि अन्य मामलों में, प्राथमिक चिकित्सा रोगी को तब तक जीवित रखने में मदद करती है जब तक कि पैरामेडिक्स या एम्बुलेंस उसे आगे के उपचार के लिए हॉस्पिटल में स्थानांतरित करने के लिए नहीं आती। हालाँकि, अच्छे से प्रशिक्षण ली हुई प्राथमिक चिकित्सा ही इन स्थितियों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है, परंतु कुछ मूलभूत जीवन रक्षक कौशल को सीखना आपातकालीन परिस्थितियों में काम आ सकता है।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने सह शिक्षक
एसईसीएल दीपका के सौजन्य से श्रमवीर खेल परिसर में आयोजित प्राथमिक चिकित्सा की विधियों को देखा,जाना एवं समझने का प्रयास किया। कक्षा 8वीं ,9 वीं , एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा कैंप का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया एवं प्राथमिक उपचार के महत्व को गहराई से समझाने का प्रयास किया गया।
एसईसीएल के अधिकारी ने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हुए डेमोंसट्रेशन के माध्यम से बताने का प्रयास किया कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के अंदर अक्सर छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती हैं।

यदि हम अपनी सूझबूझ का उपयोग करते हुए ,सही समय पर चोटिल व्यक्ति को या घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार मुहैया करा दें तो हम ऐसे कितने घायल मजदूरों की जान बचा सकते हैं। जिससे न सिर्फ जन् एवं धन की हानि से हम बच सकते हैं अपितु हम सेवा एवं परोपकार का भी कार्य कर पुण्य कमा सकते हैं ।मानव होने के नाते हम सबका कर्तव्य है कि हम यथासंभव जरूरतमंदों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराएं और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराकर जीवन रक्षा करने का संकल्प लें।
सभी विद्यार्थियों ने शांत मुद्रा में गंभीरता से चीजों को समझने का प्रयास किया मन में उठने वाले विभिन्न संख्याओं को पूछ कर विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया साथ ही विद्यार्थियों के साथ गए हुए शिक्षक श्री सुखेंदु सिंह राय, डॉक्टर योगेश शुक्ला ,सुश्री पारुल पदवार ने भी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया एवं समझाने का प्रयास किया कि यदि हमें प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी है तो हम न जाने कितनों को ही स्वास्थ्य लाभ पहुंचा सकते हैं ।हम कितने परिवारों को बिखरने से बचा सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। अतः प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित व्यक्तिओं द्वारा कम से कम साधनों में किया गया सरल उपचार है। कभी-कभी यह जीवन रक्षक भी सिद्ध होता है। प्राथमिक उपचार का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति की जान बचाना होता है। इसके अलावा, प्राथमिक उपचार संक्रमण होने की संभावना को कम करने में मदद करता है, लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता को कम करता है, और स्थिति को खराब होने से बचाता है। मामूली कट, जलन या घाव की उचित देखभाल इसे ओर खराब होने की संभावना को कम करती है।
प्राथमिक चिकित्सा किसी भी समस्या को बिगड़ने से रोकने में मदद करती है। हालांकि आगे के उचित इलाज के लिए डॉक्टर या अस्पताल की मदद लेनी चाहिए, लेकिन सही प्राथमिक चिकित्सा से इलाज का खर्च ज्यादा नहीं बढ़ेगा। कार्यस्थल पर उचित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण होने से भी एक व्यक्ति का काफी पैसा बच सकता है क्योंकि छोटी दुर्घटनाएँ ठीक समय पर बड़ी होने से पहले ही नियंत्रित की जा सकती हैं और रोगी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एक बड़ी राशि का भुगतान करने से बचाया जा सकता है।

उचित प्राथमिक उपचार विभिन्न स्वास्थ्य और चिकित्सा आपातकालीन स्थितियों से निपटने में मददगार सिद्ध होता है। घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने के अलावा, प्राथमिक उपचार रिकवरी प्रक्रिया को तेज करता है, स्वास्थ्य देखभाल की बड़े खर्चों से बचाता है, और चोट के खराब होने की संभावना को कम करता है।

Latest articles

माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025 तक वृद्धि…

माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025...

तौलीपाली में निकाली गई भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु…

तौलीपाली में निकाली गई भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल...

मंत्रालय में तबादले… तीन अनुभाग अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

मंत्रालय में तबादले... तीन अनुभाग अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय संवर्ग...

कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय में पेश

कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई, मारपीट के 9 वारंटियों समेत 11 वारंट तामील, न्यायालय...

More like this

माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025 तक वृद्धि…

माह जून से अगस्त 2025 का एकमुश्त चावल वितरण की समयावधि 31 जुलाई 2025...

तौलीपाली में निकाली गई भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु…

तौलीपाली में निकाली गई भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ यात्रा,बड़ी संख्या में शामिल...

मंत्रालय में तबादले… तीन अनुभाग अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

मंत्रालय में तबादले... तीन अनुभाग अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय संवर्ग...
error: Content is protected !!