CG : Vyapam ने परीक्षाओं के लिए जारी किया ड्रेस कोड,इन रंगो के कपड़े पर मनाही…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने परीक्षाओं के लिए एक रंग कोड जारी किया है। अब अभ्यर्थियों को निर्धारित रंगों के अनुसार ही यूनिफॉर्म पहननी होगी। व्यापमं द्वारा निर्धारित रंग कोड का पालन न करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। हल्के रंग के कपड़े पहनना अनिवार्य है, जबकि गहरे रंग के कपड़े पहनना वर्जित है।


परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए, व्यापम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गहरे रंग के कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले, व्यापम ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि कौन से रंग स्वीकार्य हैं और कौन से नहीं। पिछले तीन महीनों में आठ परीक्षाएँ आयोजित की गईं और परीक्षार्थी अक्सर परीक्षा केंद्रों पर पहुँच जाते थे और जब उन्हें अंदर जाने से मना किया जाता था, तो वे कर्मचारियों से बहस करते थे। अब, व्यापम ने रंगों के बारे में स्पष्ट कर दिया है।
व्यापम की परीक्षाओं में ब्लैक, गहरा नीला, डार्क हरा, जामुनी, मरून, बैंगनी और डार्क चॉकलेटी कलर के कपड़े पहनने पर मनाही होगी।इन रंगों के कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी। हल्के रंग के कपड़े पहनकर आना होगा। उम्मीदवारों के लिए आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े अनिवार्य होंगे। गहरे रंगों के कपड़ों के अलावा जूतों और आभूषणों पर मनाही की गई है।
