कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत पर लगाए गए आरोपों की जाँच तेज…कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई तय ?
रायपुर। पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर द्वारा कोरबा कलेक्टर अजीत बंसत पर लगाए गए आरोपों की जाँच सरकार ने तेज़ कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासपुर कमिश्नर सुनील जैन से जाँच रिपोर्ट माँगी गई है। उम्मीद है कि कमिश्नर शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
14 सूत्रीय आरोप
पूर्व मंत्री कंवर ने कलेक्टर बंसत पर 14 सूत्रीय गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें हटाने की माँग की है। कंवर ने साफ़ किया है कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे। कंवर ने रायपुर जिला प्रशासन से 4 अक्टूबर को धरना के लिए सूचना दे दी है।
मुख्यमंत्री का रुख
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कंवर की शिकायत की जाँच की जाएगी। कमिश्नर की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री स्वयं जल्द ही कंवर से इस मामले पर चर्चा कर सकते हैं।