छत्तीसगढ़ सरकार में बड़ा फेरबदल, कई वरिष्ठ और युवा IAS अधिकारियों को दी गईं अहम ज़िम्मेदारियाँ: देखें पूरी सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक मुखिया में बदलाव के बाद आज 14 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया। विकास शील के मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करने के बाद, छत्तीसगढ़ सरकार ने आज शाम 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू को सचिवालय की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया।रोहित यादव ने जनसंपर्क विभाग के सचिव के रूप में पी. दयानंद का स्थान लिया। यह उनका अतिरिक्त प्रभार होगा। उनके अन्य पूर्व विभाग अपरिवर्तित रहेंगे।मुकेश बंसल को विमानन सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल को विमानन निदेशक नियुक्त किया गया है। जितेंद्र यादव को रायगढ़ जिला पंचायत के सीईओ से राजनांदगांव कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।


