ग्रामीणों ने सामाजिक श्मशान घाट को अवैध कब्जा मुक्त कराने Collector और SP से लगाई गुहार
कोरबा। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर बुंदेली के ग्रामीण जनों ने कलेक्टर और एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है ग्रामीणों ने श्मशान घाट को अवैध तरीके से गांव के एक ब्यक्ति से कब्जा से मुक्त कराने गुहार लगाया है।

ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बुन्देली में स्थित हमारे सनकरथी मंझवार समाज के सामाजिक श्मशान घाट जोकि हमारे कई पिढियों से बना हुआ है जिसमें ग्राम के ही श्यामलाल कश्यप के द्वारा अवैध कब्जा कर बाडी का निर्माण किया जा रहा है और जो आने जाने का रास्ता बना हुआ है उसे फेंसिंग तार से घेर दिया गया है। आने वाले समय में हमारे मंझवार समाज के किसी भी व्यक्ति की अचानक मृत्यू हो जाता है तो हमारे श्मशान घाट तक शव को ले जाने में बहुत परेशानी होगा इस समस्या को लेकर गांव में आपसी बातचीत किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति के द्वारा उल्टा मंझवार समाज के व्यक्ति को अभद्र गाली गलौच एवं मार पीट किया जा रहा है। श्यामलाल के द्वारा श्मशान घाट को घेर देने से मंझवार समाज के सभी व्यक्तियों के समाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मंझवार समाज के व्यक्तियों के द्वारा शासन प्रशासन से आग्रह है की हमारे उक्त श्मशान घाट व उसके रास्त को जोकि बाउण्ड्रीवाल से घेरा जा रहा है उसे तुरंत कब्जा मुक्त कराने की दया करेंगे, अन्यथा आने वाले समय में होने वाली किसी घटना के लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। पूर्व में शासन द्वारा चलाये गये सुशासन त्योहार में ग्राम पंचायत पटवारी को इस संबंध में लिखित रूप से आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक उनके द्वारा निराकरण अपेक्षित है।
