करतला में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,शामिल हुए विधायक फूल सिंह राठिया…रोपे पौधे
कोरबा। रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत करतला में रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक फूलसिंह राठिया उपस्थित रहे।उन्होंने पौधे रोपे,साथ ही करतला के जनप्रतिनिधियों ने भी एक एक पौधे का रोपण किया।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर,सरपंच फूल बाई राठिया,उपसरपंच अंकित राय,दुलार सिंह राठिया जनपद सदस्य,विश्राम सिंह कंवर,देवेंद्र सिंह,राठिया ,शिवम,कृष्ना राय,रतिराम साहू,वेनू आकाश सक्सेना,अशोक सिंह,सत्या खूंटे,कमलेश राय सहित ग्रामजन मौजूद थे