नामांतरण के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते तहसील का बाबू गिरफ्तार
रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सूरजपुर तहसील कार्यालय के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम केशवनगर निवासी आवेदक धनेश्वर राम पैकरा ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि उसने ग्राम केशवनगर पी.एच. क्रमांक 25 में अपनी पत्नी के नाम से जमीन खरीदी थी, जिसका वर्ष 2008 में उसके बेटे और बेटी के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराकर नामांतरण करा दिया था। वर्ष 2018 में उसके बेटे की आकस्मिक मृत्यु हो जाने और उसकी बेटी की शादी हो जाने के कारण नामांतरण के लिए रिश्वत की मांग की गई, जिसके चलते उसने उक्त जमीन को अपने नाम पर नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय सूरजपुर में आवेदन दिया था।
जब आवेदक ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने तहसील कार्यालय सूरजपुर के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े (सहायक ग्रेड 2) से मुलाकात की, जिसने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था। बल्कि, वह आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान, आरोपी बाबू ने बातचीत के बाद 25,000 रुपये लेने की हामी भर दी। सोमवार को तहसील कार्यालय सूरजपुर के बाबू जोगेश्वर राजवाड़े को आवेदक से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 7 पीसी अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।